सुल्तानपुर ब्यूरो सुनील राठौर की रिपोर्ट
सुल्तानपुर।जिले में राष्ट्रहित के लिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य ही करना चाहिए। लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व को निर्वाचन आयोग सभी से त्यौहार के रूप में मनाने की अपील कर रहा है। अधिक से अधिक वोट पड़े इसके लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को जनपद के कूरेभार विकास खण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रबुद्ध जन संवाद एवं मतददाता जागरूकता अभियान चलाया गया। निर्वाचन आयोग की सहयोगी संस्था एशोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) एवं पत्रकारों के सबसे बड़े सन्गठन यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों प्रबुद्ध जनो ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम को एडीआर के जिला समन्वयक एवं उपजा के प्रदेश मंत्री श्याम चन्द्र श्रीवास्तव ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी मतददाताओ से अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।साथ ही साहित्यकार ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह ‘रवि’ ने कहा कि हमें जाति’धर्म’ अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन के इतर अपने स्वविवेक से एवं राष्ट्र धर्म के लिए स्वयं के साथ साथ परिवारीजनों एवं मित्रो को भी मतदान के लिए प्रेरित करना होगा। वही दूसरी तरफ कूरेभार के ही चन्द्र शेखर वेंकट रमन इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजा के महामंत्री इन्द्र नारायण तिवारी ने छात्रों को भारत का भाग्य विधाता की संज्ञा देते हुए प्रत्येक छात्र एवं छात्राओं को अपने परिवार एवं सगे सम्बन्धियो को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। वही उपजा कूरेभार प्रभारी सुनील कुमार राठौर ने इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही पत्रकार सुधा सिंह व एडीओ पंचायत चन्द्र भूषण दूबे ने भी सम्बोधित कर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर इस कूरेभार एडीओ हरीशचन्द्र, डा अवनीश पाण्डेय, चीफ फार्माशिष्ट राधे श्याम मौर्य, अखिलेश सिंह, एडीओ विजय कुमार सिंह, सचिन कुमार तिवारी, दीपक शर्मा, सत्येन्द्र कुमार उपाध्याय, दिनेश सिंह, धर्मराज दूबे, अनिल गुप्ता, अमन पाण्डेय, निर्मल मिश्र, श्याम सुन्दर विश्वकर्मा, कूरेभार प्रभारी सीडीपीओ विज्ञानी सिंह, मुन्नी सिंह, सुनीता यादव, ज्ञानचन्द्र गुप्ता, नीलम तिवारी, सुधा पाण्डेय, प्रधानाध्यापक दिनेश यादव, गिरजा शंकर शर्मा, राजकरन, सुशीला देवी, नसरीन बानो, अनिल यादव, भूपेन्द्र कुमार, प्रधान राममूर्ति, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, मो तौफीक, जुगराज, भोला मिश्र, सजंय वर्मा, शीला जायसवाल, अंजलि, विमलेश कुमारी, नीलम यादव, अवधेश कुमार, सत्य प्रकाश यादव, महेन्द्र गुप्ता, सन्जू देवी, कमलेश कुमारी, किरन देवी, मुहम्मद इसराइल, अखिलेश पाण्डेय, अजय, अनन्त प्रकाश मिश्र, सुनीता देवी, प्रदीप, अशोक पाण्डेय, अजय, सुशीला शर्मा, रोहित शिव कुमार सहित सम्भ्रांत गणमान्य, विकास कर्मी व आंगनवाड़ी/कार्यकत्री सहायिकायें तथा शिक्षक शिक्षिकाये व शिक्षार्थीगण मौजूद रहे।