गणतंत्र दिवस पर जरूरतमंदों को एमएसबी फाउंडेशन ने बांटे कंबल

0
537

अमेठी (भादर)- जरूरत मन्दो की मद्दत के लिए सामाजिक संस्था आगे आकर कम्बल वितरण का काम करती आ रही है। आज गणतंत्र दिवस पर गांव एवं शहर के जरूरत मंद लोगो को मेक सोसायटी बेटर फाउंडेशन संस्था के द्वारा कम्बल वितरण किया गया। संस्था के पदाधिकारियो ने बताया कि जरूरत मंद लोगो की मदद के लिए प्रयास किया जा रहा है। पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्र के 30 जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित किया गया है। जानकारी मिलने के बाद ऐसे जरूरतमन्दों की सूची तैयार कर दूसरे चरण में फिर से कम्बल वितरण की तैयारी की जा रही है। संस्था के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग की मदद की जा सके। आर्थिक तंगी के कारण ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े नही ले पाते है। ऐसी वजह से संस्था आगे आई है।
संस्था के संस्थापक सचिव अश्विन मिश्र ने कहा एमएसबी फाउंडेशन समाज की भलाई के लिए काम करती है जिसका मकसद जरूर मंद लोगों की सेवा करना, इसके लिए संस्था के सदस्यों ने ऐसे जरूरतमंद लोगों की तलाश की है जो वाकई इसके हकदार हैं।
संस्था के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि समाज के लिए कुछ करना सौभाग्य की बात होती है समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म और नहीं होता जिससे दिली ही सुकून मिलता है।
ये संस्था कपड़ा बैंक, ग्रामीण क्षेत्रों मे रहने वाले प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालो को किताबें उपलब्ध करना और, एनिमल सरक्षण, पर्यावरण जागरूकता, क्लाइमेट चेंज स्ट्राइक जैसे कार्यक्रम को संचालित करता है.
संस्था के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र पाण्डेय और सचिव अश्विन मिश्र ने बताया कि संस्था भादर के आस पास के ग्रामीण इलाकों में अध्यक्ष सुरेंद्र , उपाध्यक्ष बृजेश साहू समेत अन्य कार्यकर्ता के के साथ मिलकर सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करते आ रहें है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.