मोहनलालगंज: विकासखंड क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालपुर दक्षिना में प्रसूता बबली पत्नी सत्यदेव बृहस्पतिवार शाम को 4 बजे प्रसव पीड़ा होने पर दिखाने गई थी। जहां पर बबली ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया ,उसके बाद ए एन एम नीलम तिवारी,दाई प्रेमा, आशा बहू उषा देवी ने ढाई हजार रुपए की खुशी में मांग कर दी की लड़का हुआ है।
खुशी का नेग ढाई हजार बनता है वह हम लोगो को दे दो मजदूर की पत्नी ने खुशी से ₹500 दे दिए ।परंतु इस पर स्वास्थ्य कर्मी नाराज हो गए, तो मजदूर इधर उधर भटकने लगा इसके बाद मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर मिलिंद वर्धन से घटना की शिकायत की शिकायत मिलते ही अधीक्षक ने तत्काल फटकार लगाते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा है ।फटकार के बाद ए एन एम ने प्रसूता को नवजात शिशु सौप दिया।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट