मोहनलालगंज: बिन खाद सब सून–रबी की फसल की बुवाई का सीजन एक ओर जहां अपने चरम की ओर अग्रसर है वहीं सिसेंडी क्षेत्र के किसानों के लिए खाद बीज का संकट बरकरार है।
अपने स्वर्णिम अतीत की साक्षी रही साधन सहकारी समिति सिसेंडी में पिछले कई महीनों से सचिव के नहीं होने से खाद व बीज उपलब्ध नहीं हैं। समिति पर मौजूद चौकीदार रामस्वरूप के अनुसार अगस्त माह से सचिव ही नहीं आ रहें हैं ।
सचिव के न आने से खाद बीज की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। बहरहाल रबी की सीजन के अवसर पर प्रशासनिक लापरवाही के चलते आवश्यक खाद बीज की अनुपलब्धता सिसेंडी क्षेत्र के किसानों के लिए किसी दुस्वप्न से कम नहीं है।
मोहनलालगंज से राजकिशोर शुक्ला