मोहनलालगंज :यूपीएल फैक्ट्री जो कि नेशनल हाईवे एवं मऊ गांव के बीच में है जिसके प्रदूषित मलबे एवं कचरा का अवैध तरीके से मोहनलालगंज क्षेत्रों में जमीनों में डाला जा रहा है जिससे जमीन खराब हो रही है और कई सारी बीमारियां फैल रही हैं मोहनलालगंज क्षेत्र में सांस की परेशानी ज्यादा हो रही है हवा में फैल रही प्रदूषित केमिकल जिसकी वजह से क्षेत्र में बीमारी के लोग ज्यादा देखने को मिल रहे हैं।
वही फैक्ट्री के आला अधिकारी फैक्ट्री के कचरा एवं मलबे को बाहर की जमीनों पर अवैध तरीके डम्फर एव ट्रैक्टर ट्राली द्वारा डलवा रहे जिससे हजारों की संख्या में लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही है कौन होगा जिम्मेदार यू पी ए एल फैक्ट्री के मालिक या फैक्ट्री के आला अधिकारी खुलेआम ट्रैक्टर ट्राली द्वारा मलबे को फैक्ट्री से बाहर ले जाकर डाला जा रहा है वहीं प्रशासन के लोग चुपचाप बैठे हैं जिनको किसी भी बात की कोई फिक्र नहीं है वही जा रही ट्राली में पीछे डाला ना होने के कारण रोड पर कचरा गिरने की संभावना बनी हुई है।
जिससे रोड पर आने-जाने वाले वाहन दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं और कोई बड़ा हादसा हो सकता है फिर भी जिसका जिम्मेदार कौन होगा वही इस मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश देखने को मिला।
राजेश मिश्रा मोहनलालगंज