निगोहां: क्षेत्र में वृहस्पतिवार को रघुनाथ खेड़ा स्थित एस. बी.एन. इण्टर कॉलेज रघुनाथ खेड़ा निगोहां लखनऊ में विजन स्प्रिंग संस्था के नितिन,ऑप्टम रेनू,ऑप्टम निधि,ऑप्टम यशी के द्वारा 132 बच्चों व समस्त कॉलेज स्टाफ की निशुल्क आंखों की जांच की गई ।
जिसमे 13 बच्चों की आंखों में समस्या पायी गयी तथा उन बच्चों को निशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा इस मौके पर कॉलेज के प्रबन्धक अमरेंद्र सिंह यादव ने संस्था के इस नेक काम को देखते हुए संस्था के कर्मचारियों को सम्मानित किया व प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य इंद्र कुमार, कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर,अवधेश कुमार प्रबन्धक सहायक,नीरज यादव एकाउटेन्ट,नीरज प्रभारी व समस्त कालेज स्टाफ मौजूद रहा।
अरविन्द सिंह की रिपोर्ट