मोहन लाल गंज तहसील में आयोजित हुए तहसील समाधान दिवस में 252 शिकायते दर्ज की गई , जनसमस्याओं की सुनवाई नायब तहसीलदार मायाराम ने की , वही तहसील समाधान दिवस में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुचे और अपनी अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए लिखित शिकायत कर तहसील समाधान दिवस अधिकारी से लिखित शिकायत प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई ।
पहाड़ नगर टिकरिया की निवासिनी उर्मिला पत्नी स्व० विनाद कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उपजिलाधिकारी मोहन लाल गंज को दिए गए प्रार्थना पत्र में पारिवारिक लाभ योजना के लिए प्रार्थना पत्र दिया था परन्तु अब तक पर द्वारा पारिवारिक लाभ योजना का लाभ नहीं मिला , अपने पति विनाद कुमार की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत के बाद मिलने वाले पारिवारिक लाभ योजना की धनराशि दिलाये जाने की गुहार लगाई , वही कपेरा मदारपुर के ग्रामीणों ने छोटी नहर से बनी किसानों की नाली पंचायत द्वारा चकरोड बनाने के दौरान पाट दिए जाने की लिखित शिकायत कर उसे बनवाने की शिकायत की , और मस्तीपुर के ग्रामीणों ने लेखपाल के ऊपर पैसे लेकर पक्का निर्माण कराने की शिकायत की और उसकी जांच कराकर अवैध कब्जे दारो को हटवाने की गुहार लगाई । इसी तरह की तमाम शिकायते व राजस्व की समस्याओ की शिकायत कई गांवो के ग्रामीणों ने की गावों में नालिया बंद हो गई ऐसी ही समस्याओ का निस्तारण करवाने का आस्वाशन तहसील समाधान दिवस में अधिकारियों ने दिया और दिवस में तहसील के अलावा विकास खंड अधिकारी भोलानाथ कनौजिया मौजूद रहे , । तहसील समाधान दिवस में कुल 252 शिकायते आयी जिनमे राजस्व की 136 में से सिर्फ 2 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका , पुलिस विभाग की 31 शिकायतें , विकास की 35 , समाज कल्याण की 15 , शिक्षा एक अन्य 36वीएफ शिकायते दर्ज की गई ,कई विभागों के अधिकारी नदारत रहे ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट