मोहनलालगंज- लखनऊ
पूरे क्षेत्र में सब्जी का काला कारोबार खूब फल फूल रहा है शासन प्रशासन मौन धारण किए है में वह दिन गए जब सब्जियों को अच्छी सेहत का कारक माना जाता था बाजारीकरण और मुनाफे के कारोबार में अब सेहत की बलि दी जा रही है हरी सब्जियों का आकार बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन नामक इंजेक्शन का उपयोग किया जा रहा है।
वहीं इंसेक्टिसाइड और पेस्टीसाइड के उपयोग के चलते सब्जियां जहरीली बन गई है इसका उपयोग करने से लगातार पेट संबंधी रोगों का प्रसार बढ़ रहा है हैरत की बात यह कि राजधानी में जहरीली सब्जियों की जांच और बिक्री पर रोक लगाने के दावे तो किए जा रहे हैं लेकिन यह दावे महज दिखावा साबित हो रहे हैं हालत यह है कि बाजारों में टमाटर लोकी बैंगन गोभी करेला खीरा सेम भिंडी और पालक आदि जहरीली सब्जियां न केवल बेची जा रही हैं बल्कि धड़ल्ले के साथ खरीदी भी जा रही है आपको बता दें इन दिनों राजधानी के किसान अपने खेतों में पैदा होने वाली सब्जियों में तमाम प्रकार की केमिकल युक्त दवाएं डालते हैं जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक सिद्ध हो रही है किसान इन सब्जियों का आकार बढ़ाने और हरा-भरा करने के लिए ऑक्सीटॉसिन नामक उत्प्रेरक इंजेक्शन का इस्तेमाल भी कर रहे हैं इसके प्रभाव में सब्जियों की गुणवत्ता खत्म हो रही है बल्कि सेहत पर बड़ा बुरा प्रभाव पड़ रहा है हैरत की बात यह है कि देश में ऑक्सीटॉसिन कैल्शियम कार्बाइड प्रतिबंधित है मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित इंजेक्शनों की खूब बिक्री हो रही है चोरी-छिपे किसान और कारोबारी इसका प्रयोग कर रहे केमिकल युक्त जहरीली सब्जियों के उपयोग को लेकर जब दि ग्राम टुडे के संवाददाता ने चिकित्सकों से बात की तो बताया कि केमिकल युक्त सब्जियों के प्रयोग से पेट में दर्द बदहजमी अल्सर गैस फेफड़ों में इन्फेक्शन एलर्जी लीवर संबंधित बीमारी और कैंसर हो सकती हैं शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म होने की समस्या रहती है हानिकारक केमिकल खून में मिलकर हीमोग्लोबिन की मात्रा कम कर सकते हैं जिससे मनुष्य एक गंभीर समस्या से जूझ सकता है वहीं केमिकल युक्त सब्जियों से कई तरह की बीमारियां और भी बढ़ती है ऐसे में बाजार से खरीदी गई सभी प्रकार की सब्जियों का उपयोग करने से पूर्व उन्हें गुनगुने पानी में अच्छी तरह से धुल कर उनका प्रयोग करना चाहिए हरि सब्जी में कारोबारियों के चलते सभी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है ऐसे में कैसे स्वास्थ्य भारत की परिकल्पना पूरी हो पाएगी ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट