मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र 176 नगर पंचायत नगराम प्राथमिक विद्यालय नवीन का जर्जर भवन जिसमें 105 बच्चे मौजूदा समय में पढ़ रहे हैं जो किसी भी समय विद्यालय भवन ढह सकता है मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने खंड शिक्षा अधिकारी से विद्यालय जर्जर भवन की रिपोर्ट प्रशासन को भेजने के लिए कहा था विद्यालय से बच्चों को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित तो कर दिया गया है लेकिन भवन बना रहने के कारण वहां बच्चे खेलने पहुंच जाते हैं जिससे किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है क्या ऐसे ही सर्व शिक्षा अभियान पूरा होगा सब पढ़े सब बढ़े ,प्रशासन से शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इस पर विधायक श्री पुष्कर ने जर्जर प्राथमिक विद्यालय भवन का मामला सदन में रक्खा अब सरकार इस विद्यालय को कब ध्वस्त कराती है समय का इंतजार सभी क्षेत्रीय ग्रामीण कर रहे है कि क्या शासन प्रशासन हादसे के बाद जागेगा।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट