पूरे तहसील क्षेत्र में अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ घुमा रथ
–एसडीएम तहसीलदार की अगुवाई में दिन भर चला मतदाता जागरूकता रथ
मोहनलालगज।शुक्रवार को एसडीएम मोहनलालगंज की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रथ विकास खण्ड कार्यलय से झंडी दिखाकर निकाला गया।यह रथ मतदाताओ को जागरूक करने के लिए सिसेंडी निगोहा ,नगराम ,खुजौली गोसाइंगज सहित पूरी तहसील में होकर मोहनलालगज में आकर इसका समापन किया जायेगा।
मोहनलालगज एसडीएम सूर्यकान्त त्रिपाठी ने बताया कि विकासखंड कार्यलय से मतदाता जागरुकता रथ निकाला गया है। जिसमे राजस्व कर्मचारी व शिक्षा विभाग, कृषि विभाग के कर्मचारियों के अलावा अपर प्राइमरी के बच्चे शामिल हुए जिसमे मतदाताओ को जागरूक करने के लिए अध्यापक तहसील के गांव व कस्बों से गुजरकर मतदाता जागरूक नारो से ग्रामीणो और महिलाओं को जागरूक किया। इस मौके पर मुख्य रूप से खण्ड विकास अधिकारी भोलानाथ, खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद, तहसीलदार उमेश सिंह,नायब तहसीलदार माया राम, व अध्यापक राकेश यादव, आईपी सिंह, महेंद्र शुक्ला, श्वेता शुक्ला, मनोज मिश्रा, मधुसूदन त्रिवेदी, मीनाकुमारी, मौजूद रहे।
रिपोर्ट शिव बालक