मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र बनी कानपुर मार्ग पर बहादुर खेड़ा गाव के निकट कंटेनर बिजली के तार से छू जाने पर पूरी कंटेनर में करंट फैल गया यह समझते ही चालक नीचे कूद गया ,इतने में कंटेनर में आग लग गई और धू धू कर जलने लगा ,इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी पुलिस तुरंत फायर ब्रिगेड को लेकर पहुंची तब तक कंटेनर यू पी ७८ जी टी ४२१५ जो विशाखापट्टनम से मिल के लिए मशीन लेकर आया था पूरी तरह से जलचुका था, जिसके चालक ने किसी तरह भाग कर जान बचाई।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट