मोहनलालगंज– विद्युत विभाग की उदासीनता के कारण सिसेंडी क्षेत्र के निवासी विद्युत संकट से जूझ रहे हैं मोहनलालगंज विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति होने वाले सिसेंडी जबरौली गौतम खेड़ा के निवासियों ने बताया कि बुधवार को आंधी पानी के कारण बिजली के खंभों के तार टूट गए थे जिसके कारण सारी रात गर्मियों में ही गुजारनी पड़ी अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई नहीं सुनने वाला दूसरे दिन पहुंचे विद्युत कर्मियों ने लाइन तो जोड़ी लेकिन बल्ब की रोशनी सिर्फ लाल फिलामेंट दिखाई दे रहा था जिससे विद्युत उपभोक्ताओं ने कई बार विद्युत विभाग से शिकायत की शाम 5 बजे फाल्ट सही करने के बाद आपूर्ति सुनिश्चित हो पाई है यह समस्या आए दिन इस लाइन पर बनी रहती है इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ।अवर अभियंता राजेश कुमार ने बताया आंधी पानी से तार टूट गए थे जिसके कारण लाइन गड़बड़ थी फाल्ट खोजकर सही कर दी गई है ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट