मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र मुकेश के हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर पुलिस की नाकामयाबी से चालक की हत्या हो गई जिसे मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग विधायक ने की। मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी के विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने थाना गोसाईगंज क्षेत्र सिटकिहा के मुकेश कुमार पाल की हत्या कर हत्यारों ने शव नदी किनारे फेंक दिया था परन्तु अभी तक पुलिस द्वारा आरोपियों को नहीं पकड़ा जा सका यह सरकार की लचर कार्य प्रणाली की देन है , मुकेश कुमार पाल कैंसर रोग से पीड़ित था परिवार की सम्पत्ति बिगाड़ कर अपना इलाज करा कर स्वस्थ होने के बाद अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए ओला चालक के रूप में चालक बन कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था जो 17 जुलाई को ओला स्विफ्ट कार सीतापुर बुकिंग लेकर गया था जिसकी लाश संदाना थाना सिधौली सीतापुर में 19 जुलाई को मिली थी , हत्यारों का सुराग पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई पुलिस तत्काल हत्यारों को पकड़ कर जेल भेजें , इस परिपेक्ष में विधायक श्री पुष्कर ने सरकार से मृतक परिवार को 25 लाख रुपया मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की प्रदेश सरकार से मांग की है ताकि मृतक आश्रित परिवार अपने परिवार का जीवन यापन कर सके ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट