मोहनलालगंज विकास खंड सभागार में भूजल संरक्षण के प्रति आमजनमानस जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। मोहनलालगंज विकास खंड सभागार में आमजनमानस द्वारा भूजल संरक्षण कार्यशाला में भूजल सुरक्षा सप्ताह कार्यशाला में वीडियो पर्दे पर पिक्चर दिखा कर जागरूक किया गया कि भू जल रत्न संरक्षण खातिर हम मन में ले यह ठान,मूल नहीं बस सूद चुकाते धरा बनेगी स्वर्ग समान ।। ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि जल संरक्षण से ही हमारा जीवन संभव है जब कि कई राज्यो में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची है जल ही जीवन है तथा कार्यशाला को खंड विकास अधिकारी भोला नाथ कनौजिया , सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रेम बाबू ,अवर अभियन्ता लघु सिंचाई जुबेर अहमद, तकनीकी सहायक राज किशोर शुक्ल, अमित श्रीवास्तव, एपीओ गौरव त्रिपाठी ,दिनेश, शैलेंद्र सहित अनेक लोगों ने ग्रामीणों को सम्बोधित किया।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट