गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले छात्र की नदी में उस समय डूब कर मौत हो गई जब वह दोस्तो संग नहाने गया था , गोसाई गंज थाना क्षेत्रअमेठी निवासी शिवम कुमार रावत 18 पुत्र माता प्रसाद सुबह अपने दोस्तों के संग लोनी नदी में नहाने गया था नहाते वक्त लोनी नदी में हसनापुर के पास डूबने से मौत हो गई दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी पूरी कोशिश नाकाम रहे और छात्र शिवम की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने पंचनामा कर छात्र का अंतिम संस्कार करवा दिया है छात्र के पिता माता प्रसाद ने बताया कि हमारा बेटा शिवम ग्यारहवीं का छात्र था जो सैलानी पब्लिक इंटर कॉलेज स्कूल तीर गांव में पढ़ने जाता था मंगलवार सुबह अपने साथियों के साथ लोनी नदी में नहाने गया था नहाते समय उसकी लोनी नदी में हसनापुर गांव के पास डूबने से मौत हो गई गोसाईगंज पुलिस ने पंचनामा कर शिवम का अंतिम संस्कार करवा दिया परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट