मोहनलालगंज– लखनऊ रायबरेली राजमार्ग पर कार की टक्कर से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जो 20 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे लेकिन कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा घायलों को गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर भेजा गया मोहनलाल गंज कोतवाली क्षेत्र लखनऊ रायबरेली राजमार्ग पर गोपाल खेड़ा पुल के पास लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार यूपी 32 एचएन 6344 ने स्कूटी सवार यूपी 32 केवी 8233 में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों स्कूटी सवार मुख्य मार्ग पर छिटक कर केशन,रमेश लल्लनपुरवा असलम नगर थाना नगराम तथा राम पाल खूजौली थाना मोहनलालगंज दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए 20 मिनट तक पुलिस भी वहां नहीं पहुंची भीड़ तमाशबीन बनी रही जानकारी के अनुसार पुर सेनी से भांजे दीपक रावत के घर से तीनों वापस आ रहे थे ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज भेजा गया गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया ।
शिव बालक गौतम मोहनलाल गंज