मोहनलालगंज– भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लखनऊ आगमन पर कार्यकर्ताओं के जोरदार स्वागत किया ,
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के लखनऊ आगमन पर भानु गुट के दर्जनों कार्यकताओ ने उनका फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया और उन्होंने भी यूनियन के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी जमकर हौसला अफजाई की और प्रदेश में भानु गुट के विस्तार को और आगे बढाने के लिए विस्तार से चर्चा की और किसानों की मूलभूत समस्याओ पर गहनता से समीक्षा की और किसानों को बिजली पानी, आवारा पशुओं के आतंक से उनकी कृषि कार्य को कैसे बचाया जाए और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने में उनका सहयोग करने की बात कही । और जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक किसानों की हर लड़ाई में उनके साथ बराबर कंधे से कंधा मिलाकर और उनकी मूलभूत समस्याओ को हर हाल में पूरा कराने के लिए सतत प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर दर्जनों किसान नेता उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा बताए गए सन्देश को गुट से जुड़े सभी किसानों तक पहुचाने का संकल्प लिया , स्वागत समारोह में जिलाध्यक्ष धर्मेंद वर्मा , प्रदेश महासचिव ऋषि मिश्रा , जिला संगठन मंत्री अंकुर द्विवेदी , जिला सचिव जागेश वर्मा , अरुणेश अवस्थी और तहसील अध्यक्ष , ब्लाक अध्यक्ष अन्य नए भानू गुट से जुड़े किसान नेता उपस्थित रहे । और सम्पूर्ण कार्यक्रम जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा और प्रदेश महासचिव ऋषि मिश्रा के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट