मोहनलालगंज लखनऊ: नशे का व्यापार कर रहे तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गऊदीन शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम उपनिरीक्षक मय पुलिस बल के साथ जीएमपी फ्लोर मील के तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी अचानक एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़ कर भागने लगा पुलिस टीम शक के आधार पर व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया एवं उसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब से तकरीबन 10. 45 ग्राम स्मैक बरामद हुई अभियुक्त ने अपना नाम रमेश पुत्र राजाराम निवासी जंगली खेड़ा कोतवाली मोहनलाल गंज बताया पुलिस टीम ने अभियुक्त को कोतवाली लाकर एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
अरविन्द सिंह की रिपोर्ट