मोहनलाल गंज: लखनऊ विकासखंड मोहनलालगंज अंतर्गत गौतम खेड़ा गांव में सिंचाई विभाग की लापरवाही से गौतम खेड़ा किसानों के खेतों में पानी पहुंचने के बजाय ग्रामीणों के घरों और जस्ट बगल में बने जबरौली पशु आश्रय केंद्र और बाक नाला में फर्जी जाकर बर्बाद हो रहा इन्दिरा नहर का पानी एक सप्ताह से ग्रामीण परेशान विभागीय अधिकारी नाहर को बिना साफ सफाई कराए ही इंदिरा नहर का छोड़ दिया गया।
पानी गौतम खेड़ा के आगे नहर की सफाई ना होने के कारण गौतम खेड़ा गांव होते हुए बाक नाला मे जा रहा बेवजह पानी गांव किनारे बने गरीब किसान मजदूरों के घर के अंदर प्रवेश हो रहा पानी ग्रामीणों ने मिलकर बंधा बांधकर कर रहे 1 सप्ताह से प्रयास पशु आश्रय केंद्र के कर्मचारी विष्णु से बात की गई तो उन्होंने बताया जितना हो रहा है रोकने का बंधा बांधकर प्रयास कर रहे हैं फिर भी गौशाला में पानी जा रहा है।
भारी ठंड होने के कारण दूसरा नहर का पानी भी आ जाने से पशुओं को बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है पशु आश्रय केंद्र के अंदर जाकर देखा गया तो ठंड से बीमार तड़प रहे पशु को कावा और कुत्ता कर रहे हमला गृमीणो मे चिंता का विषय बना हुआ है।
अरविन्द सिंह की रिपोर्ट