मोहनलालगंज लखनऊ : मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आयोजित हिंदी दिवस के अवसर पर सांसद का जोरदार स्वागत किया गया ।
हिंदी दिवस के मौके पर सांसद कौशल किशोर ने कहा कि अंग्रेजी भाषा अंग्रेजों द्वारा जो दी गई थी उसका आज भी प्रचलन है लेकिन बिना हिंदी के सब अधूरा है हिंदी हमारी मातृभाषा है जिस पर हमें विशेष ध्यान देना चाहिए शिक्षा मित्रों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद कौशल किशोर ने कहा कि शिक्षामित्रों की लड़ाई उचित है और इन्हें शिक्षकों के समान ही वेतन दिया जाना चाहिए इसके लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से वार्ता करने की बात कही ।
इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला, खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद, बार एसोसिएशन के महामंत्री देवेश सिंह, उपाध्यक्ष उमेश तिवारी, भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष आदित्य गुप्ता, अधिवक्ता सुशील कुमार रावत ,ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सिंह ,राजीव यादव ,हंसराज लोधी ,शैलेंद्र वर्मा, अविनाश तिवारी ,पूनम सिंह, शहनाज अधिवक्ता सतीश कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षा मित्र उपस्थित थे ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट