रिपोर्ट: अमित मिश्रा
मोहनलालगंज: लखऊ के हनुमान सेतु पर आर्थिक तंगी के चलते गोमती नदी में जान देने के लिये कूदे रामचरण की जान बचाने वाले निगोहा गांव के गुलाम गौस मोहम्मद को मगंलवार को एसबीएन इंटर कालेज के प्रबंधक अमरेन्द्र यादव ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया है।
ज्ञात हो युवक गुलाम गौस मोहम्मद अपने साथियों संग हनुमान सेतु के पास क्रिकेट खेल रहा था तभी आर्थिक तंगी से जूझ रहे रामचरण निवासी अलीगंज ने पुल से गोमती नदी में जान देने के लिये कूद पड़े थे,जिस पर गुलाम गौस मोहम्मद की नजर पड़ी तो उसने अपनी जान की परवाह किये बगैर नदी में कुदकर रामचरण की जान बचायी थी।