मोहनलालगंज: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मऊ कृषक सेवा केन्द्र पर किसानो ने नकली खाद बेचने का लगाया आरोप और किया हंगामा मोहनलालगंज के कृषक सेवा केंद्र में किसानों ने नकली खाद का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे हंगामा कर रहे किसानों ने किसानों ने इसकी शिकायत उपजिलाअधिकारी से की उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।
जांच के दिए आदेश तहसीलदार व जांच अधिकारी मौके पर पहुंचकर भरकर खाद का सैंपल भरकर लैब के लिए भेजा वही कृषक खाद केंद्र के प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि डीएपी खाद कई रंग में आती है काली सफेद भूरी रंग को देखते हुए किसानों को शंका हुई जांच होने के बाद खाद की पहचान हो पाएगी वही उप जिलाधिकारी ने बताया कि खाद सैंपल के लिए भेजे गए हैं खाद की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी |
अरविन्द सिंह की रिपोर्ट