मोहनलालगंज: कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी के मजरा में आने वाले केसरी खेड़ा गांव की रहने वाली पीड़ित महिला के साथ दबंगों ने किया मारपीट और जान से मारने की दी धमकी पीड़िता राजकुमारी ने मोहनलालगंज कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है मोहनलालगंजकोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी में बने पशु आश्रय केन्द्र पर राजकुमारी अपने पति राजकुमार के साथ पशु आश्रय केन्द्र की देखभाल करने का काम करती है ।
महिला का आरोप है क्षेत्र के दंबग अपने साथियों के साथ तड़के सुबह सिसेंडी में बने पशु आश्रय केन्द्र पर आ धमके और हमसे मारपीट करने लगे जिससे मेरे हाथ में चोट आई है चोट लगने से कोई काम करने में असमर्थ हैं। महिला का आरोप है कि 4 जनवरी को मोहनलालगंज कोतवाली पहुंच तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। तीन दिन बीत जाने के बाद महिला की दी गई। तहरीर पर मुकदमा दर्ज करना तो दूर महिला का मेडिकल भी कराना मोहन लालगंज पुलिस ने उचित नहीं समझा हांलांकि उक्त प्रकरण पर मोहन लालगंज कोतवाल जीडी शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला के द्वारा तहरीर दी गई है जांच पड़ताल के बाद कार्यवाही की जायेगी।
अरविन्द सिंह की रिपोर्ट