मोहनलालगंज लखनऊ: सिसेंडी में सुरक्षित खाद गड्ढे पर प्रधान का बना मकान सन् 2015 से तहसील प्रशासन की लापरवाही से नही गिराया गया अभी तक मकान ग्राम पंचायत सिसेंडी में वर्तमान प्रधान शिवाकांत वर्मा इनके पिता पूर्व प्रधान स्वर्गीय संकठा प्रसाद वर्मा द्वारा मौरावां मोहन लाल गंज मेन रोड अमिलिहाखेड़ा पेट्रोल पम्प के बगल में मंजरा सिसेंडी भूमि गाटा सं 1059 व 1060 रकबा 0.063 पर अवैध रूप से सुरक्षित जमीन खाद के गड्ढे पर निर्माण करा लिया था।
जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय को 11 फरवरी 2015 को लिखित शिकायत किया था जिसमे तहसील प्रशासन ने जांच की वाद सं 1059 व1060 पर अवैध निर्माण पाया जिसमे 6 अप्रैल 2015 से 15 दिन के भीतर अवैध कब्जा धारक को 80,000 रुपये जुर्माना वसूल किये जाने का आदेश हुआ था पूर्व प्रधान ने तहसीलदार उमेश कुमार सिंह से सितम्बर 2019 में मिलकर उपरोक्त कब्जे पर कार्यवाही न होने की बात बताई एवं दिनांक 03 सितंबर 2019 उपजिला धिकारी से भी लिखित शिकायत की लेकिन तहसील प्रशासन अवैध निर्माण गिराने में नाकाम इसकी शिकायत राजस्व सचिव अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं लखनऊ मंडल लखनऊ एव उप जिलाधिकारी महोदय मोहनलालगंज लखनऊ एवं तहसीलदार महोदय मोहनलालगंज लखनऊ को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रतिलिपि प्रतिलिपि प्रेषित की जा चुकी है उसके उपरांत भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
अरविन्द सिंह की रिपोर्ट