मोहनलालगंज: बिन सचिव सब सून-बदहाल है साधन सहकारी समिति सिसेंडी।
एक ओर किसानों के लिए सुविधाओं के नाम पर समितियों के माध्यम से खाद और बीज सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दावा किया जा रहाहै वहीं दूसरी तरफ साधन सहकारी समिति सिसेंडी में सचिव नहीं होने के कारण सम्बन्धित किसानों को खाद बीज के नाम पर भटकना पड़ रहा है। यूँ तो मऊ सचिव को सिसेंडी समिति का भी चार्ज दिया गया है परन्तु सिसेंडी समिति की तरफ वह आना ही नहीं चाहते हैं। परिणामस्वरूप सिसेंडी समिति सफेद हाथी बनकर रह गयी है।
चौकी दार रामस्वरूप बताते हैं कि पिछले एक वर्ष से अधिक समय से यही हाल है। पिछले तीन वर्षों से वेतन नहीं मिल पाने से परेशान रामस्वरूप की परिवार अभाव ग्रस्त जीवन जीने को मजबूर है। सहायक विकास अधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि विकास खण्ड मोहनलालगंज में सचिव की संख्या आवश्यकता की लगभग आधी ही होने के कारण यह स्थिति है। सम्बंधित किसानों के लिए भौंदरी व गौतम खेड़ा में खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। कुलमिलाकर कभी किसानों के लिए सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध रही सिसेंडी समिति किसानों के लिए सफेद हाथी बनकर रह गयी है।
मोहनलालगंज से राजकिशोर शुक्ला की रिपोर्ट