मोहनलालगंज लखनऊ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने मोहन लालगंज कोतवाली में नवनिर्मित प्रदेश का पहला आधुनिक विवेचना कक्ष व आगंतुक कक्ष का चौकीदार से फीता कटवाकर किया उद्घाटन।
एसएसपी ने जनसहयोग से बने मुख्यद्वार, का भी उद्घाटन किया पानी की टंकी, स्नान ग्रह का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य लंघे ने किया वही चौकीदारों व जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए एसएसपी व एसपी ग्रामीण ने कंबलों का वितरण किया एसएसपी ने कोतवाली का निरीक्षण भी किया साफ सफाई पर प्रभारी निरीक्षक गऊ दीन शुक्ला की प्रशंसा भी की एसएसपी ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रदेश का पहला आधुनिक विवेचना कक्ष है राजधानी कीहाईटेक बनी मोहनलालगंज कोतवाली इसके लिए भी क्षेत्राधिकारी आरके शुक्ला प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला की सराहना की अपने संबोधन में कहा कि बीट पुलिसिंग की जो व्यवस्था की गई है उससे आम जनमानस को इसका बहुत लाभ मिलेगा।
उसको बार-बार थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बीट इंचार्ज के पास सीयूजी मोबाइल होगा उसके पास अपना साधन होगा और वह हर समय आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेगा बीट पुलिसिंग की व्यवस्था से कुछ ही समय में पुलिस आपके पास पहुंच जाएगी और उसका निराकरण समय पर ही हो जाएगा
अरविन्द सिंह की रिपोर्ट