मनीष अवस्थी
रायबरेली। अपने नेक कार्यों से पूरे हरचन्दपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास क़ी गंगा बहाने वाले यशस्वी रामभक्त विधायक राकेश सिंह का बहुत ही सराहनीय कदम बस यही फर्क है पहले के विधायक और आज के विधायक में जहाँ पहले के विधायको ने सिर्फ अपने समाज के लोगों का फायदा उठाया उनसे जाति के नाम पर वोट लिए लेकिन कभी उनके बारे में नहीं सोंचा। हम बात कर रहे है सताँव विकास खंड के ग्राम शेखापुर निवासी श्री बहादुर लोधी पुत्र बुधई लोधी जिन्होंने पूर्व विधायक को अपना समर्थन देकर दो बार विधायक बनाया और 2017 के चुनाव में भी उनके लिए वोट माँगा और बदले में ज़ब वो बीमार हुए तो सिर्फ उनकी परिस्थितियों का मज़ाक बनाने के लिए उनका हालचाल लेने पहुंच गए फोटो खिचवाई और झूठी तसल्ली देकर निकल गए,गांव के ही एक युवा साथी अजय लोधी ने विधायक राकेश सिंह को उनकी बीमारी के बारे में बताया तो विधायक जी ने बिना देरी किये उनके इलाज का जिम्मा अपने कंधो पर उठा लिया,आज श्री बहादुर जी का इलाज लखनऊ के एक बड़े अस्पताल मेदांता में उनका इलाज चल रहा है,बहुत जल्द वह स्वस्थ होकर हम सब के बीच होंगे।विधायक जी के इस कार्य क़ी प्रशंसा चारों तरफ है,हमें ऐसा प्रतीत होता है विधायक जी हर समाज के लोगों के लिए भगवान के रूप में काम कर रहे हैं,ऐसे विधायक को असली जनसेवक कहते हैं।