रिपोर्ट ऋषी मिश्रा
बछरावां रायबरेली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां मे एनसीसी और एनएसएस इकाई द्वारा वर्चुअल योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव के उद्बोधन से हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “इस महामारी के दौर में योगा ही एक ऐसा साधन है, जिसके माध्यम से हम अपनी मानसिक और शारीरिक शक्ति को बढा सकते हैं। एनसीसी एएनओ डॉ० विष्णु चंद्र श्रीवास्तव द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० शालिनी श्रीवास्तव ने सभी को योग से जुड़ने की सलाह दी। एनसीसी एएनओ गर्ल्स डॉ० विनय सिंह ने भी प्रतिभाग किया। एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस के स्वयं सेवकों ने अनेक योग का अभ्यास किया। इस मौके पर दिव्या, विक्रम, शाहनवाज, अर्पिता, रितिका प्रिंसी, साक्षी, शालू, राखी, आशिता, इंदु, मोनी ,एकता, गगनदीप, विमलेश, दीपक, हिमांशु, विशाल, सौरभ, सुमित आदि ने प्रतिभाग किया।