रायबरेली। डीएम साहब को माननीय मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया अगर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एनएचएम संविदा आयुष चिकित्सक के मांगों को 23 मई 2021 तक पूरा नहीं किया जाता है तो 24 मई 2021 से प्रदेश के समस्त एनएचएम संविदा आयुष चिकित्सक काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप कार्य करेंगे । अगर तब भी मांगे पूरी नहीं हुई तो समस्त एनएचएम आयुष चिकित्सक सामूहिक होम आइसोलेशन के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।जनपद रायबरेली में लगभग 86 एनएचएम संविदा आयुष चिकित्सक कार्यरत है जो इस महामारी में डीएम कंट्रोल रूम, सेंपलिंग और रैपिड रिस्पॉन्स टीम में फ्रंटलाइन वारियर के तौर पर कार्य कर रहे हैं।
और कोविड से लड़ रहे हैं कई साथी तो संक्रमित भी हो गए । कई साथी दो-दो बार संक्रमित होकर फिर भी कार्य कर रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार को हम आयुष चिकित्सकों का कार्य समझ में नहीं आ रहा है सरकार द्वारा 25% कोविड प्रोत्साहन राशि से हम आयुष चिकित्सक को वंचित कर दिया गया सरकार की ऐसी ही सोतेला पन व्यवहार से छुब्ध होकर हम सभी ने *24 मई 2021 से काली पट्टी बांधकर* अपने कार्य को करते हुए विरोध दर्ज कराएंगे और सरकार की नींद तब भी नहीं खुली तो पूरे *प्रदेश के समस्त आयुष संविदा चिकित्सक सामूहिक होम आइसोलेशन* में चले जाएंगे।
अपने इन्हीं मांगों को इमेल के द्वारा dm साहब को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन *डॉ अनिल गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, मेनस्ट्रीम आयुष डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन उ. प्र.* द्धारा ईमेल किया गया।