रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुल्तानपुर-लम्भुआ थाना परिसर में ईद व रमजान के त्यौहार को देखते हुए क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ग्राम प्रधानों को बुलाकर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में क्षेत्राधिकारी विजय मल सिंह यादव, थाना अध्यक्ष श्यामसुंदर पांडे ने त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में होने वाली समस्याओं व उसके निदान के बारे में जानकारी दी। क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं से संबंधित अधिकारियों के संपर्क नंबर प्राप्त किए। बैठक में उपस्थित शादाब अंसारी ने स्थानीय कस्बे के राइन नगर मोहल्ले में नालियां चोक होने व सड़क पर बह रहे गंदा पानी के संबंध में जानकारी दी तथा साफ सफाई कराने की मांग की। जिसके संबंध में क्षेत्राधिकारी लम्भुआ ने वीडियो से संपर्क कर समस्या के निस्तारण के संबंध में वार्ता की। बैठक में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, व्यापारी नेता डॉक्टर के पी सिंह, माबूद अहमद, इलियास सिद्दीकी, कृष्ण कुमार बरनवाल, घनश्याम बरनवाल, शोभनाथ बरनवाल, सिराज अहमद, शिव प्रसाद उर्फ विधायक आदि लोग मौजूद रहे।