ऋषि मिश्रा
बछरावां रायबरेली। कस्बे के पुराने नगर पंचायत कार्यालय में “आयुष आपके द्वार” के तहत आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का राजकीय आयुर्वेदिक द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी ने बताया कि नगर पंचायत के पुराने कार्यालय में आयुष आपके द्वार के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ प्रवीण कुमार राय, डॉ अमरेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट जगतपाल, फार्मासिस्ट शुभम वर्मा, वार्ड बॉय अरुण मिश्रा, वार्ड बॉय आदेश कुमार एवं क्षेत्र के तमाम मरीज उपस्थित रहे।