(अमेठी) कस्बा शुकुल बाजार स्थित एस.वी. इण्टर कालेज में गुरूवार को शिक्षक हेमलता सिंह की अध्यक्षता में नारी सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से महिला-सुरक्षा एवं नारी सशक्तीकरण के उद्देश्य से चलाई जा रही तमाम सरकारी योजनाओं से छात्राओं को अवगत कराया गया। साथ ही महिला पावर लाइन 1090, एंटी रोमियो स्क्वायड, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, ट्यूटर सेवा सहित महिलाओं से संबंधित अन्य सुरक्षा-टिप्स भी दिए गए। कार्यक्रम में मौजूद कालेज की छात्राओं को एस.आई इन्द्रेश कुमार ने उनके अधिकारों को बताया। उन्होंने कहा की छात्राओं को अपने सम्बंधित अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए । शासन की तरफ से तमाम तरह के हेल्पलाइन हैं जिसका वह विषम परिस्थितियों में उपयोग कर सकती हैं। इस अवसर पर कॉलेज प्रबन्धक मुकेश कुमार शुक्ल भी मौजूद रहे। बाजार शुक्ल में तैनात एस.आई. हवलदारराम ने छात्र और छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सजग किया। महिला कांस्टेबल कुसुम द्विवेदी ने महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं का विरोध करने की बात कही। महिला कांस्टेबिल संगीता वर्मा ने महिलाओं को आत्म सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित करने पर बल दिया।
एस.आई. हवलदार राम ने घरेलू हिंसा की शिकार महिला और घरेलू हिंसा के अंतर्गत आने वाले अपराधिक प्रवृत्तियों के बारे में जानकारी दी और सरकार द्वारा चलाई जा रही घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 की जानकारी दी। इस मौके पर बाजार शुक्ल पुलिस टीम की ओर से एस.आई. इन्द्रेश कुमार, हवलदार राम, महिला आरक्षी संगीता वर्मा, कुसुम द्विवेदी, आरक्षी एसपी सिंह, सुरेन्द्र सिंह एवं विद्यालय प्रबन्धन के शिक्षक एवं शिक्षिका कोमल गिरि, नेहा गिरि, अवनीश तिवारी, आर.टी. तिवारी, लवकुश मिश्रा, सफीक अहमद आदि उपस्थित रहे।
जगदीशपुर से सफीर अहमद की रिपोर्ट