अमेठी। केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता को देखते हुए हर जगह आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगाई जा रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर लोगों के पास या तो आधार कार्ड अभी तक बने नहीं हैं या फिर उनके नामों में बदलाव होने के कारण उनका संशोधन कराना पड़ रहा है। जिस कारण आए दिन तहसील मुख्यालय के बैंकों में संशोधन के लिए बड़ी संख्या में भीड़ लगती है, कारण शुकुल बाजार डाकघर में अचानक आधार कार्ड बनना बंद हो गया और लोग इधर-उधर मारे-मारे घूम रहे हैं। कोई कहीं तो कोई कहीं भाग रहा है, लेकिन उनके आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। उधर खाद्य एवम रसद विभाग द्वारा राशन कार्डों पर जिन सदस्यों के आधार नंबर नहीं चढ़े थे या फिर नामों में गलती है वह यूनिट राशन कार्ड से काट दिया गया है । अब उनकी जगह पर आधार कार्ड संशोधन कर पुनः लगाकर यूनिट बढ़ाए जा सकते हैं, लेकिन इधर आधारकार्ड का बनना एकदम बंद हो गया है जिस कारण उनके यूनिट राशन कार्ड में नहीं बढ़ पा रहे हैं और वे उनका राशन भी नहीं पाते हैं। आधार सेंटर नहीं होने से बाजार शुक्ल क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे तो यही प्रतीत होता है कि आधार सेंटर न होने की वजह से अधर में सरकारी योजना लटका हुआ है।
विकास खण्ड बाजार शुक्ल में आधार कार्ड न बनने और आधार कार्ड में संशोधन न होने से आम आदमी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों के स्कूल में प्रवेश, पेंशन योजनाओं, पैन कार्ड, छात्रवृत्ति से लेकर विभिन्न प्रमाणपत्रों को बनाने के लिए आधार कार्ड मांगा जा रहा है, लेकिन आधार कार्ड न बनने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। पूर्व में सरकार ने निजी कंप्यूटर सेंटरों, सीएससी केंद्रों में आधार कार्ड बनाने और अपडेट के लिए सुविधा दी थी, लेकिन बाद में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने यह सुविधा केवल पंजीकृत सरकारी संस्थानों में कराने के निर्देश दिए। शुरूआती दौर में ब्लॉक मुख्यालय के समीप पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाने की सुविधा थी, लेकिन तीन-चार माह से पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड नहीं बन रा है। सरकार ने जगदीशपुर, मुसाफिरखाना व जिले के अन्य बैंकों में आधार कार्ड बन रहा है जहॉ बाजार शुक्ल विकास क्षेत्र के लोगों आधार बनवाने व संशोधन कराने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। एक-एक सप्ताह तक लाइन में लगना पड़ता है तब जाकर आधार बनने व संशोधन की प्रक्रिया पूरी होती है। डाकघर शुकुल बाजार में नए आधार कार्ड और संशोधन कर कार्य हो रहा था। अब वह भी बन्द है। ग्रामीण मनोज सिंह, आनन्द किशोर शुक्ला, दीपक ओझा, बंशराज यादव, आदि का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि बाजार शुक्ल ब्लॉक में आधार कार्ड बनाने के लिए मशीनें लगाए।
सफीर अहमद की रिपोर्ट