ऋषि मिश्रा
बछरावां रायबरेली। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा ओसाह में स्थित मंशापुरी बाबा के प्रांगण में लगा मेला। मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज ने बताया कि बीते कई दशकों से बाबा की कृपा से यह मेला अनवरत लगता चला रहा है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि स्पष्ट रूप से मुझे भी जानकारी नहीं है कि बाबा का मंदिर कितना पुराना है, जब हम लोग बचपन में यहां अपने जानवरों को चराने आते थे तब यहां काफी धूल हुआ करती थी। इसी कड़ी में उन्होंने यह भी बताया कि बाबा की कृपा से हम सब की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, क्योंकि बाबा की महिमा अपरंपार है। इस मौके पर मेले में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं ने बाबा के पावन स्थान का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान मनोज त्रिवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त गण एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।