सुल्तानपुर ब्यूरो सुनील राठौर की रिपोर्ट
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी की पहल रंग लाई। विद्युत समस्या से सुदूर इलाके के उपभोक्ताओं को उबारने के लिए सांसद के किये गए प्रयास पर प्रबंध निदेशक विद्युत ने मांग को स्वीकृत दे दी है।
सांसद मेनका गांधी की मांग पर प्रबंध निदेशक विद्युत ने 1000 विद्युत पोल, ट्रांसफॉर्मर व अन्य उपकरण की स्वीकृत देते हुए 200 विद्युत पोल व 16 केवीए के 120 ट्रांसफॉर्मर जिले को मुहैया करा दिये गए है। सांसद की इस पहल की चहुओर प्रशंसा हो रही है। सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने 3 जून 2019 को जिले के प्रथम आगमन पर विकास कार्य को गति प्रदान करने के लिए प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। ताकि विकास कार्यों में प़ख लग सके।अधीक्षण अभियंता विद्युत ने सांसद मेनका गांधी को अवगत कराया था कि विद्युत खंभे व ट्रांसफार्मर आदि की कमी के कारण कार्यो में दिक्कत आ रही हैं। जिसपर श्रीमती गांधी ने प्रबंध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लखनऊ से बात की और इस संदर्भ में अधीक्षण अभियंता विद्युत, सुलतानपुर ने मांग पत्र उच्चाधिकारियों को भेजा। सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बताया कि जिले के सुदूर इलाके की विद्युत व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए प्रबंध निदेशक ने सांसद के सुझाव पर 1000 विद्युत पोल और 16 केवीए के 120 ट्रांसफार्मर समेत अन्य विद्युत उपकरणों की स्वीकृत दे दी है।जिसमें से 200 विद्युत पोल व 16 केवीए के 120 ट्रासफार्मर आदि मुहैया हो गये है। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार लगातार जिले के लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण प्रशासनिक अधिकारियों से करा रहे है। इसी संदर्भ में सांसद प्रतिनिधि ने जिलेभर से आई विद्युत समस्या से संबंधित 120 प्रार्थनापत्रों को अधीक्षण अभियंता विद्युत सुलतानपुर के साथ बैठक कर अतिशीघ्र निपटाने को कहा है।