कच्ची दीवाल गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

0
685

महराजगंज रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के ककरहिया मजरे दौतरा गांव में बारिश के चलते एक कच्ची दीवाल गिर गयी जिसके मलबे के नीचे एक युवक दब गया। दीवाल गिरते ही घर सहित आस पास लोगो में भगदड़ मच गयी। वहीं दीवाल में दबने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने उसे आनन फानन में निकालने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन जब तक लोग उसे मलबे से निकालते उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार बीते कई दिनो हुई बारिश के चलते ककरहिया मजरे दौतरा गांव निवासी रामफेर पुत्र अहोरवा दीन (42)के घर की बाहर की दीवाल उसके ऊपर ही गिर गयी जिसके मलबे में वह दब गया। दीवाल गिरते ही घर के लोगो ने चीख पुकार शुरू कर दी आस पास के लोगो ने पहुंचकर आनन फानन में मलबा हटाना शुरू कर दिया। कड़ी मसक्कत के बाद जब मलबा हटा कर उसे बाहर निकाला गया तो उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। घर के मुखिया की मृृत्यु पर पूरे घर में कोहराम मच गया। बताते चलंे कि रामफेर घर का मुखिया था जो मजदूरी कर किसी तरह अपने तीन बच्चों की परवरिश करता था। उसकी मृृत्यु के बाद उसके दो पुत्र महेश 8 वर्ष, उमेश 4 वर्ष व पुत्री मनीषा 7 माह के परिवरिश कौन करेगा। ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा व क्षेत्रीय लेखपाल ने मौका मोआयना कर पीड़ित परिवार को शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता शीघ्र उपलब्ध कराये जाने की बात कही है। वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शिवम अवस्थी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.