आवारा पशुओं को ग्रामीणों ने विद्यालय में किया बन्द

0
646

महराजगंज रायबरेली
विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिरसोई में नाराज ग्रामीणो ने आवारा पशुओं को विद्यालय परिसर में लाकर बन्द कर दिया जिसके चलते विद्यालय के शिक्षक व बच्चें घण्टों बाहर ही खड़े रहे। जिसके बाद शिक्षकांे ने सड़क पर क्लास लगा पठन पाठन जारी रखा। वहीं मामले में पहुंचे क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर विद्यालय का ताला खोलवाया। जिसके बाद विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई आरम्भ की जा सकी।


आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को खेतों में चर रहे जानवरों को ले जाकर प्राथमिक विद्यालय सिरसोई के प्रांगण में बन्द कर गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीण कुलदीप सिंह, हरिश्चन्द्र, रूपनरायन, उमेश मौर्य आदि ने कहा कि आवारा जानवरों के चलते किसान अपनी फसलों को बचा नही पा रहा है। हम लोगो ने इस बावत हलोर व मोन की पशुशाला में बात की तो उन्होने बताया कि जगह नही है जिसके बाद हम लोगो को मजबूरी मंे सभी जानवरों को खदेड़़ कर विद्यालय में बन्द करना पड़ा। जिसके बाद विद्यालय पहुंचे शिक्षक व छात्र घण्टों तक विद्यालय के बाहर ही खड़े रहे। आखिरकार जब शिक्षकों के समझाने के बाद भी ग्रामीण नही माने तो शिक्षकों ने परिसर के बाहर सड़क के किनारे ही बच्चों की क्लास लगा दी। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर ताला खोलवाया।

शिवम अवस्थी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.