पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया मेजर रामफल इण्टर कालेज में वृक्षारोपण

0
609

महराजगंज रायबरेली। खेरवा स्थित मेजर रामफल सिंह स्मारक इण्टर कालेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने एक दर्जन वृृक्ष अपने हाथों से लगाकर किया। इस दौरान उन्होने वृक्षारोपण के साथ साथ पौधांे की देखभाल व संरक्षण पर विशेष जोर दिया।
वृक्षा रोपण कार्यक्रम में पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने विद्यालय के छात्र छात्राओं से मुलाकात कर उन्हे भी वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया। श्री सिंह ने कहा कि यदि छात्र शक्ति ही वृक्षारोपण के महत्व को जानकर पौधों का संरक्षण प्रारम्भ कर देंगे तो भविष्य में वृक्षारोपण के लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता ही नही रहेगी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रबन्धिका योगिता सिंह ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा और विद्यालय की सुन्दरता के लिए पूरे परिसर में 151 पौधों का रोपण किया गया है। जिसमें फलदार , छायादार व आकर्षक पौधे सामिल है। उन्होने बताया कि विद्यालय परिवार इन पौधों की देखरेख स्वयं करेगा जिससे यह पौधे पेड़ बनकर पर्यावरण स्वच्छ रखने में सहायक होगंे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।

शिवम अवस्थी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.