यूपी के महोबा में मंगलवार को 6 बुजुर्ग गले में ‘साहब अभी मैं जिंदा हूं’ की तख्ती लटका कर डीएम के पास पहुंचे गए। बुजुर्ग अपने को जिंदा साबित करने की गुहार लगा रहे थे। सरकारी मशीनरी की गड़बड़ी के चलते इन बुजुर्गों को कागजों में मृत दिखा दिया गया है। इस वजह से उन्हें पिछले डेढ़ वर्षों से वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है।
बुजुर्गों का कहना है कि पूर्व ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत न देने पर उन्हें सरकारी कागजों में मृत कर दिया। अब उन्हें मिलने वाली वृद्धा पेंशन रुक गई. सरकारी मशीनरी की लापरवाही का यह मामला महोबा तहसील क्षेत्र के ग्राम पचपहरा का है।
बुजुर्ग सरमन, गिरजा रानी, कलिया, सुरजी, नंदकिशोर और राकेश रानी सरकार से मिलने वाली वृद्धा पेंशन के सहारे अपना गुजर-बसर करते हैं. पिछले डेढ़ वर्षों से इनके खातों में पेंशन नहीं आ रही है. वे लोग समाज कल्याण विभाग गए, जहां सच जानकर उनके होश उड़ गए. उन्हें बताया गया कि वो सभी कागजों में मृत हो चुके हैं।
इसके बाद बुजुर्गों ने जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र के साथ-साथ एक हलफनामा सौंपा. उन्होंने बताया कि उनके जिंदा होने के बावजूद पूर्व ग्राम विकास अधिकारी ने पेंशन सत्यापन के नाम पर 500 रुपये रिश्वत न देने पर कागजों में उन्हें मरा हुआ दिखा दिया. पेंशन बंद होने से उनकी आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ा है. उन्हें डेढ़ साल से वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही जिलाधिकारी मनोज कुमार ने पूरे मामले की जांच सीडीओ को सौंपी है. जांच के बाद पता चलेगा कि इस मामले में कोई षड्यंत्र के तहत वृद्धजनों को कागजों में मृत तो नहीं दिखाया या फिर कोई तकनीकी कमी के कारण ऐसा हुआ है. डीएम ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।