लखनऊ: राजधानी के फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एकेटीयू के विद्यार्थियों ने ओडीपी 2027 रिपोर्ट तैयार करके मिसाल कायम की है। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर डीन एवं प्रिंसिपल डॉ वंदना सहगल ने ओडीपी 2027 लखनऊ रिपोर्ट का विमोचन किया।
इस अवसर पर एच ओ डी आर्किटेक्ट राजीव कक्कर एसोसिएट डीन डॉ० सुभ्रजीत बनर्जी एवं अन्य सभी फैकल्टी मौजूद रहे। जल्द ही इसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित भी किया जाएगा। डॉ० शुभ्रजीत बनर्जी ने हमें बताया इंफ्रास्ट्रक्चर के सभी सेक्टर्स को सम्मिलित करके शहर की पंचवर्षीय योजना के रूप में इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है । इस रिपोर्ट में लखनऊ के एक्जिस्टिंग सिनारियो को आउटलाइन किया गया है और प्रपोजल के तौर पर किस तरीके से शहर को बेहतर प्लान किया जा सकता है वह भी इस रिपोर्ट में सम्मिलित किया गया है। इसे मास्टर प्लान 2021 और 2031 को आधार मानते हुए तैयार किया गया है इसमें रिजनल, सोशल, इकोनॉमिक, फिजिकल एनवायरनमेंट और लगभग 10 क्षेत्रों को विस्तार से वर्णित किया गया है। सरकार की स्कीम वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट को थीम मानते हुए इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है। मेरे हिसाब से प्लानिंग से संबंधित सभी सरकारी संस्थानों के लिए काफी यूज़फुल डॉक्यूमेंट होगा जिसमें वर्तमान और प्रपोजल दोनों को मिलाकर 110 मैप सम्मिलित किए गए हैं। सहयोगी फैकल्टीज के साथ इसका श्रेय विद्यार्थियों को जाता है। अन्य सरकारी संस्थानों से मैं आग्रह करता हूं कि बेहतर कल के लिए आप हमारे साथ आए।