सुल्तानपुर से वाज़िद हुसैन की रिपोर्ट
ईद मिलादुन्नबी का त्योहार। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अंजुमन हुए पुरस्कृत।मुख्य अतिथि अवनी सिंह अंगद भाई,विशिष्ट अतिथि रजनीकांत साहू रहे
सुलतानपुर: लंभुआ में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जश्न के साथ सारी रात और दिन मिलाद व मजलिस का दौर चलता रहा। कस्बे की हर मस्जिद व घरों में कुरान ख्वानी का दौर सायं शुरू हुआ और सुबह तक चलता रहा। रविवार को दूरदराज से आए सैकड़ों अंजुमनो ने अपने आका की शान में नातिया कलाम पढ़ते हुए बड़े अदब के साथ आगे बढ़ रहे थे। जुलूस ए मोहम्मदी अपने पारंपरिक रास्तों से होकर पूरे कस्बे में भ्रमण किया।ज
गह जगह पर फूल मालाओं से अंजुमनो का स्वागत किया गया। अंजुमन गुलशन ए मदीना मेन चौक के संरक्षक हाजी जाहिद हुसैन फारूकी, अध्यक्ष खुर्शीद अहमद फारूकी, अनीस अहमद फारूकी
मौके पर समाजसेवी रामप्यारे साहू, सपा नेता शिवम पांडे, उदय सिंह, सुधा सिंह, शिवमंगल गौतम श्री साईं नाथ धाम ट्रस्ट अध्यक्ष, शाहिद अली, सरफराज, मुन्ना अली अंसारी, सुशील बरनवाल, राज कुमार अग्रहरी, सद्दाम हुसैन, जुनेद राइन, संजय श्रीवास्तव, मोहम्मद इमरान फारुकी, शकील, इरफान फारुकी आदि मौजूद थे।
12 रबी उल अव्वल के त्यौहार पर एसडीएम विदेश व कोतवाल श्याम नारायण पांडे, एसएसआई दिलीप श्रीवास्तव ,तहसीलदार जितेंद्र गौतम, यस आई भरत सिंह, यस आई दीपक पांडे, के नेतृत्व में शांतिपूर्वक त्यौहार संपन्न हुआ। अंजुमन गुलशन ए मदीना शासन प्रशासन का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है।