रिपोर्ट वाजिद हुसैन
खाद्यान्न वितरण से वंचित रहने वाले कार्ड धारकों का आज अंतिम दिन कराया गया खाद्यान्न वितरण। पूर्ति निरीक्षक शिव कुमार मिश्रा, नन्हे सिंह व खाद्यान्न विभाग की टीम ने लम्भुआ, भदैया, प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक के सभी गांव में कराया खाद्यान्न वितरण। अंगूठा ना लगने से वंचित रहे कार्ड धारकों का कैंप लगाकर गांव गांव जाकर कराया खाद्यान्न वितरण। अंगूठा ना लगने व आंख का रेटिना मैच न करने से वंचित रहने वाले कार्ड धारकों को पहचान पत्र के माध्यम से दिलाया गया खाद्यान्न। आगामी माह में भी होगा इसी तरह खाद्यान्न वितरण।
पेट्रोल टंकियों पर पूर्ति निरीक्षक शिव कुमार मिश्रा व नन्हे सिंह ने चलाया चेकिंग अभियान। पेट्रोल टंकी के मालिकों व कर्मचारियों को बिना हेलमेट पेट्रोल ना देने का दिया सख्त निर्देश। बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए किया जागरूक। लंभुआ, भदैया व प्रतापपुर कमैचा ब्लाक क्षेत्र में चल रहे पैट्रोल टंकियों पर चलाया चेकिंग अभियान। बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आए वाहन चालकों को किया वापस।