रिपोर्ट सुनील त्रिवेदी
लालगंज( रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के तहत सभी स्थानों पर प्रशासन की चुस्ती फुर्ती के मद्देनजर लॉकडाउन का पालन भली-भांति हो रहा है ।एसडीएम जीत लाल सैनी, सीओ इंद्रपाल सिंह और प्रभारी निरीक्षक प्रशिक्षु आईपीएस पलाश बंसल, इंस्पेक्टर राजकुमार पांडे के लगातार निरीक्षण के चलते प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के तहत लाक डाउन का पूरी तरह से लालगंज में पालन हो रहा है।शुक्रवार को लालगंज में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा।इक्का-दुक्का लोग ही सड़क पर नजर आए जो किसी ना किसी जरूरी काम से घर से निकले थे।वहीं कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज में भी मंडी सचिव मुकेश जायसवाल की देखरेख में कड़ाई से लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है। मंडी समिति में पुलिस की भी व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 14 अप्रैल तक लाक डाउन अर्थात जनता कर्फ्यू का आदेश जारी किया था जिसे जनता भली-भांति पालन कर रही है।