सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर: लम्भुआ विधायक देवमणि दूबे ने अधीक्षण अभियंता विद्युत सुलतानपुर को पत्र भेजकर अवगत करवाया की लंभुआ विकासखंड अंतर्गत क्षेत्र मठिया पूरे गोसाई सड़क के किनारे से विद्युत लाइन संचालित हो रही है। जिस के संचालन में किसी को कोई समस्या नहीं है। सड़क के किनारे जो भी पेड़ लगे हैं वह विद्युत लाइन से काफी दूरी पर हैं।
विधायक ने अधीक्षण अभियंता को अवगत करवाया की उस लाइन से किसी को कोई क्षति नहीं हो रही है। इसलिए तत्काल उस गांव की लाइन को संचालित कराई जाए, जिससे गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल हो सके और यही शासन की मंशा भी है।