रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुलतानपुर लम्भुआ- गुरुवार की देर रात तेज आंधी व बारिश में लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेलखरिया लोटिया गांव में विजय शंकर शर्मा के कच्चे मकान पर आम का पेड़ गिर पड़ा, जिससे घर भरभरा कर गिर गया। गनीमत यह थी कि उस समय घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था, बाहर बरामदे में होने के कारण लोग बाल-बाल बच गए।
किसी की जनहानि नहीं हुई। घर गिर जाने से उसके मलबे में काफी आवश्यक सामान दब गया। जिससे पीड़ित का काफी नुकसान हो गया। सूचना के बाद पहुंचे राजस्व कर्मियों ने नुकसान का जायजा लिया और रिपोर्ट तैयार की। पीड़ित ने तहसील प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।