लम्भुआ-सैनिक ने चौपाल लगाकर मतदान के लिए मतदाताओं को किया जागरूक

0
797

रिपोर्ट वाजिद हुसैन

सुल्तानपुर-मतदाता जागरूकता के लिए सरकार एवं समाजसेवी संगठनों के साथ साथ कुछ समाजसेवी लोग भी जन जागरूकता का काम कर रहे हैं। कहीं रैली निकालकर तो कहीं चौपाल लगाकर लोगों को अपना कीमती मत प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सहयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी संबंध में लम्भुआ कस्बे में एक समाजसेवी व्यक्ति जो आर्मी के रिटायर्ड एवं वर्तमान समय में एक विद्यालय में स्काउट गाइड टीचर के रूप में कार्यरत है उन्होंने कस्बे से सटे गांव में लोगों को घर-घर जाकर बुलाकर इकट्ठा कर चौपाल लगाकर मतदान करने एवं मत की सही उपयोगिता को अच्छी तरह बताया। उनके साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर की प्रधानाध्यापिका सरोज सिंह ने भी उनका भरपूर सहयोग किया। समाजसेवी एवम् रिटायर्ड आर्मी के जवान दिनेश कुमार मिश्रा कस्बे में मकान किराए पर लेकर रहते हैं और पास पड़ोस के छोटे बच्चों को फ्री में कोचिंग में पढ़ाते हैं। उनकी इस कार्य से आसपास के लोग उनसे काफी प्रभावित हुई हैं। इस तरह की सामाजिक कार्य करते रहते हैं।
कार्यक्रम के दौरान दिनेश कुमार मिश्रा भूतपूर्व सैनिक ब्लॉक स्काउट मास्टर प्राथमिक विद्यालय धरियावद श्रीमती सरोज सिंह प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर रामप्यारी धुरिया आशा उपाध्याय कमला उपाध्याय शिवप्रसाद धुरिया कुसुमलता जायसवाल हीरालाल शर्मा शकुंतला धुरिया शिवकुमार शर्मा नीतू धुरिया रिचा मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.