लंभुआ:स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली,धीमी गति से चलाएं वाहनः एआरटीओ

0
537

सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट

सुलतानपुर: लंभुआ में सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर पूरे कस्बे में स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली और गोष्ठी का आयोजन किया गया। तहसीलदार जितेंद्र गौतम ने फीता काटकर तथा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।

स्लोगन लिखें हाथ में तख्ती लिए बच्चे रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे थे। एआरटीओ प्रवर्तन अखिलेश द्विवेदी ने लोगों से धीमी गति वाहन चलाने की अपील की। कहा कि अगर आप लोग अपने वाहन की गति धीमी रखते हैं तो दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को सड़क पर चलते हुए नियमों का पालन करना चाहिए।


कोतवाल श्याम नारायन पांडेय ने छात्र छात्राओं से कहा कि घर में अपने पिता व भाई से जब बाइक लेकर बाहर जाए तो जाने से पहले उनको हेलमेट जरूर दें। अगर कार चलाते हो तो सीट बेल्ट लगाने की बात शेयर जरूर करें क्योंकि पिता अपने बच्चों की बात ज्यादा मानते हैं। कोतवाल श्याम नारायण पांडे ने लोगों से अपील की मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट जरूर पहने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर बांधे।
मौके पर प्रधान प्रतिनिधि विजय अग्रहरी, उपनिरीक्षक भरत सिंह, सिपाही वीरेंद्र पटेल, इस्लामुद्दीन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.