सुल्तानपुर से वाज़िद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर-लंभुआ ब्लॉक परिसर में शासन के निर्देश पर एडीओ पंचायत दाऊद खान के नेतृत्व में टाक्स फोर्स समित की की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न गांव के टास्क फोर्स समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया और प्रशिक्षण प्राप्त किया।
एडीओ पंचायत खान ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण में लगभग ढाई सौ लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में गांव के विकास पर काफी फोकस किया गया और विकास को ही लेकर तमाम रूपरेखा तैयार की गई। शासन की मंशा है कि गांव का विकास तीव्र गति से होना चाहिए। गांव में जो विकास संबंधित समस्याएं हैं उसका तुरंत निस्तारण किया जाए, जिससे गांव के विकास में कोई बाधा ना पहुंचे।