सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुल्तानपुर: लम्भुआ जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाला गया लम्भुआ में जुलूस ए मोहम्मदी जुलूस में शामिल सभी को कोतवाल श्याम नारायण पांडे ने कराया मिष्ठान।
मौके पर एसएसआई दिलीप श्रीवास्तव, एस आई भरत सिंह, यस आई सुभाष दूबे, एस आई दीपक पांडेय, आई राकेश पांडे, दीवान आज्ञाराम वर्मा, सिपाही वीरेंद्र पटेल, इस्लामुद्दीन, अनुप कुमार, धीरेंद्र कुमार, कीर्ति, चंदन कुमार मौजूद रहे।