सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुल्तानपुर- कोतवाली चांदाप्रभारी निरीक्षक कोतवाली चांदा प्रवीण कुमार यादव ने मयफोर्स कोइरीपुर कस्बा का किया भ्रमण ।व व्यापारियो से संवाद स्थापित किया ।किसी भी समस्या के लिए सीधे अवगत कराने की बात कही।कोइरीपुर कस्बे के हर गली मुहल्ले का किया भ्रमण ।वही बिना हेलमेट पहने चला रहे दो पहिया वाइक सवारो को हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की हिदायत दी ।पुलिस की इस कार्यशैली की कस्बेवासियों द्वारा की जा रही सराहना ।कोतवाल प्रवीण कुमार यादव चौकी प्रभारी कोइरीपुर विजय गुप्ता यस आई रामकिशोर रावत व यस आई ए के पाठक हमराहियों के साथ पूरे कस्बे का किया भ्रमण ।